कोविड मरीजों को घर द्वार पहुंचेगी संजीवनी किट : त्रिलोक कपूर

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। देहरा

वूल फैडरेशन के चेयरमैन व भाजपा के महामंत्री त्रिलोक कपूर ने आज देहरा में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कोविड मरीजों की देखभाल के लिए संजीवनी किट तैयार की है। किट के नाम से भी स्पष्ट है कि यह संक्रमितों को जल्द से जल्द स्वस्थ होने में मदद करेगी। किट में मरीज के लिए वे सभी दवाएं और मेडिकल उपकरण हैं जो आमतौर पर मरीज के पास होम आइसोलेशन के दौरान होना अनिवार्य हैं। संजीवनी किट की लांचिग बुधवार को सीएम ने धर्मशाला में की। ये किट कोविड मरीजों तक आशा कार्यकर्ता द्वारा पहुंचाई जाएंगी।


वहीं उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार कोविड-19 से निपटने के लिए बेहतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि देहरा में भी सीएम जयराम ठाकुर ने आयुर्वेदिक अस्पताल को 20 बेड के कोविड केयर सेंटर बना दिया है। इसके लिए मैं देहरा की जनता की तरफ से सीएम का आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि यह कोविड केयर सेंटर इसी हफ्ते शुरू हो जाएगा। इस क्षेत्र के लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि जसवां परागपुर में भी उद्योग एवं परिवहन मंत्री की बिक्रम टास्कफोर्स भी बहुत बढ़िया काम कर रही है।

कपूर ने कहा कि राधा स्वामी सत्संग ब्यास परौर में निर्माणाधीन कोविड केयर सेंटर शीघ्र शुरू होने जा रहा है। इस कोविड केयर सेंटर से कांगड़ा जिला के साथ-साथ चम्बा, हमीरपुर व ऊना जिला की जनता को भी लाभ देगा। उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर के आदेश पर विभिन्न विभागों के कर्मचारी निर्माण कार्य में जुटे हैं। कोविड सेंटर में 256 बिस्तरों की व्यवस्था होगी। उन्होंने लोगों से हर समय मास्क पहनने, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर न जाने व शारीरिक दूरी बनाने की अपील की है। वहीं कपूर ने राधा स्वामी सत्संग भवन परौर के संचालकों का सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए आभार जताया है। इस मौके पर भाजपा नेता नरेश चौहान डिम्पल व अरविंद धीमान भी मौजूद रहे।