अनुराग सिंह ठाकुर की ने विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा

सुशील शर्मा। हमीरपुर

केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में हमीर भवन में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में केंद्र सरकार की ओर से जिला में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार की नीतियों एवं कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर मूर्त रूप देने का अति महत्वपूर्ण कार्य विभागीय अधिकारियों के कंधों पर रहता है। ऐसे में सभी अधिकारी अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन करते हुए इन योजनाओं के क्रियान्वयन की दिशा में और बेहतर कार्य करें।

वे नवोन्मेशी विचारों के साथ आगे आएं। उन्होंने कहा कि कोविड को हराकर देश व प्रदेश को आगे बढ़ाने की दिशा में हमें क्षमता से बढ़कर कार्य करना पड़े, तो इसमें भी पीछे न रहे। नए भारत के निर्माण एवं आत्मनिर्भर हिमाचल के निर्माण में सभी अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला साक्षरता में अव्वल रहा है और अब यहां ज्ञान आधारित आर्थिकी की संभावनाएं तलाशे। जिला के अधिकांश परिवार कैसे गरीबी रेखा से ऊपर लाए जाएं, इस दिशा में भी कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों का आह्वान किया वे फील्ड में जाकर वस्तु स्थिति का आकलन कर योजनाओं के त्वरित एवं बेहतर क्रियान्वयन में अपने बहुमूल्य सुझाव भी दें।

शनिवार को देर शाम तक चली बैठक के बाद हमीरपुर के सांसद एवं केंद्रीय वित्त एवं कार्पाेरेट मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिशा की बैठक में केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा की जाती है, जिसमें जवाबदेही तय करने के साथ-साथ जहां पर सुधार करने की आवश्यक्ता हो, वहां सुधार करने के भी प्रयास किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि कोविद-19 के कारण बहुत सारा जीवन भी अस्त-वयस्त रहा और विभाग भी उस तरह से काम नहीं कर पाए, उसके बावजूद विभागाें के काम-काज को बहुत अच्छा पाया गया तथा जहां पर सुधार की आवश्यकता थी, वहां पर सुधार के भी आदेश दिए गए।