अनुराग का कांग्रेेस पर पलटवार, अपना कुनबा संभालें राठौर

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष पहले अपना घर संभालें तो बहुत अच्छा होगा। अगर इतना भी कर लें तो शायद अगले चुनाव में कांग्रेस पार्टी बीजेपी को थोड़ी टक्कर ले पाए। क्योंकि देश और प्रदेश में कांग्रेस का कुनबा बिखरा हुआ है। अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को हमीरपुर जिला के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर विपक्ष को आड़े हाथ लिया।

बिहार चुनाव में एनडीए गठबंधन द्वारा चुनावी घोषणा पत्र में कोरोना वैक्सीन मुफ्त देने पर उठे बबाल पर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी को करारा जबाव दिया है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि बीजेपी जो बोलती है, वह करके दिखाती है। समय आने पर सारी घोषणाएं पूरी की जाएंगी। बिहार में एनडीए की सरकार आएगी तो सभी को कोरोना वैक्सीन फ्री दी जाएगी।बिहार में लोक जन शक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान द्वारा बीजेपी को समर्थन एवं जेडीयू के खिलाफ चुनाव लडऩे के मुद्दे पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि बीजेपी ने अपने सहयोगी दलों के साथ चुनाव की पूरी रणनीति बनाई है, जिसमें लोक जन शक्ति पार्टी उसका हिस्सा नहीं है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि नरेंद्र मोदी लोकप्रिय पीएम हैं और बिहार के लिए मोदी ने सबकुछ दिया है। एनडीए गठबंधन एक बार फिर से पीएम मोदी के बलबूते बिहार में सरकार बनाएगा।

हमीरपुर जिला के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय वित राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने दौरे के दूसरे दिन ठाणा धबडिय़ाणा में विधिवत पूजा-अर्चना करके प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के तहत सडक़ के विस्तारीकरण का भूमि पूजन किया और उसके बाद खेल मैदान, आंगनबाड़ी केंद्र का ऑनलाइन लोकार्पण किया।