विधायक जीतराम कटवाल ने रखी स्कूल भवन की नींव

उज्जवल हिमाचल। झंडुत्ता
विधायक जीत राम कटवाल ने शुक्रवार को राजकीय माध्यमिक पाठशाला ताबड़ी के 15 लाख रुपए से निर्मित होने वाले अतिरिक्त भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार राज्य में शिक्षा के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए प्रयासरत है, ताकि बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गांव का वातावरण बेहतर बने, गांव खुशहाल हो, गांव में लोगों को शहरों में मिलने वाली सभी मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर गांव में उपलब्ध करवाई जाएं इसके लिए लगातार विकास कार्यों को तवज्जो दी जा रही है। झंडुत्ता विधानसभा क्षेत्र में सभी क्षेत्रों में एक समान विकास कार्य किये जा रहे है ।

उन्होंने कहा कि गांव के विकास से ही प्रदेश का विकास होगा और तभी देश तरक्की करेगा। उन्होंने कहा की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के हर घर में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं पहुंची है और पात्र लोग इन योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह केंद्र में मोदी सरकार और प्रदेश में जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने देश के किसान का दर्द समझा और उनके खाते में प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए सीधे तौर पर जमा करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सहारा योजना के तहत गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को पहले 2 हजार रुपए मासिक दिए जाते थे परंतु अब सरकार ने 3 हजार प्रति माह देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा की लंबी अवधि तक उपचार के दौरान रोगियों व अनेक परिवारों को आने वाली वित्तिय व अन्य समस्याओं से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि झंडुत्ता विधानसभा लोंगो को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 170 करोड़ रुपए जल शक्ति विभाग खर्च किया जा रहा है । गुजरेहड़ा, गोचर सडक़ की मरम्मत कार्य करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि घुमारवीं बरठीं तलाई सडक़ को एमडीआर सडक़ में स्वीकृति करवाई। इस एम डी आर सडक़ की 69 करोड़ रुपये प्रकलन स्वीकृति के लिए भेजा गया है । इस सडक़ तथा पुलों को डबल लेन रोड़ का तब्दील किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कथयूंन, गुजरेहडा दियोटसिद्ध मार्ग पर डुग खड्ड पुल 84 लाख 97 हजार का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि दसलेहडा से घुमारपुर रोड़ पर दसलेहडा में सरयाली खड्ड पर 404 .90 लाख रुपये से लगभग 77 मीटर लंबाई के पुल के निर्माण के लिए स्वीकृत करवाए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिए सभी लोग सही ढंग से मास्क पहने तथा दो व्यक्तियों के मध्य कम से कम दो गज की दूरी का पालन करें और नियमित तौर पर बार-बार अपने हाथ साबुन से धोएं। सभी लोग अनुशासन में रहकर दिशा निर्देशों का पालन करेंगे तभी संकट की घड़ी में सुरक्षित रहकर कोरोना महामारी से एकजुट होकर निपट सकते हंै। इस अवसर पर उन्होंने लोगो की समस्याएं भी सुनी और उनका समाधान भी किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने जो भी समस्याएं उनके समक्ष रखी है उनको निर्धारित समय में पूरा कर दिया जाएगा। इस अवसर पर मंडल महामंत्री दिनेश चंदेल, ग्राम पंचायत प्रधान सपना बन्याल, जिला भाजपा कार्यकारिणी सदस्य कैप्टन परमजीत सिंह, मंडल प्रवक्ता मंगल ठाकुर स्कूल प्रबंध कमेटी के प्रधान सतीश बन्याल, मंडल उपाध्यक्ष आनंद शर्मा, बूथ अध्यक्ष हरबंस सिंह, सतीश बन्याल सुरेश कुमार, सजंय कुमार, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग डीके सुरेली, मुख्याध्यापक देश राज, एसडीओ लोक निर्माण विभाग सुरजीत सिंह कैथ, एसडीओ जल शक्ति विभाग रत्न देव उपस्थित थे।