कांग्रेस की वजह से और ‘स्मार्ट’ नहीं बन पाई धर्मशाला: अनुराग ठाकुर

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने विपक्ष पर लगाए विकास पर पैसे न खर्च पाने के आरोप

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला

धर्मशाला में नगर निगम चुनाव प्रचार के अंतिम दिन केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। इस अवसर अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाए कि केंद्र से दिए पैसे को तत्कालीन कांग्रेस नहीं खर्च पाई। अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र की ओर से धर्मशाला के लिए कभी भी पैसे की कमी नहीं रखी गई लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की वजह से इस पैसे का सदुपयोग नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी धर्मशाला में और अधिक विकास के लिए और कड़ी मेहनत करनी पडेगी। उन्होंने कहा इन चुनावों में भाजपा जीत दर्ज करती है कि डबल इंजन के साथ

तीसरा इंजन भी जुड़ जाएगा। अनुराग ठाकुर ने कहा कि नगर निगम में कांग्रेस सत्ता की चलते ही धर्मशाला का विकास नहीं हो पाया लेकिन अब यहां कि जनता को मौका मिला है कि वह बीते पांच साल की कमियों को पूरा करे। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने हमेशा हिमाचल को दिल खोलकर आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई है और आगे भी करवाती रहेगी। अनुराग सिंह ठाकुर ने सोमवार धर्मशाला में प्रेस वार्ता के दौरान पिछले 5 वर्षों से धर्मशाला म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा यहां पर विकास कार्यों को ठप्प रखने की बात कहते हुए इन नगर निगम चुनावों में भाजपा सरकार बनने पर स्मार्टसिटी का समुचित विकास होने की बात कही है। अनुराग ने कहा कि लोकतंत्र व चुनावी प्रक्रिया चाहे वो पंचायत चुनाव, जिला परिषद, नगर निगम, विधानसभा या लोकसभा  हो इसके द्वारा हर चुनी हुई बॉडी का अपना अलग स्थान व काम है। हमारा मानना है कि आप किसी को भी दरकिनार करके काम नहीं कर सकते। इसलिए हम हर बॉडी का पूरा सम्मान करते हैं। धर्मशाला में होने वाले म्युनिसिपल कॉरपोरेशन का यह चुनाव अगले 50 वर्षों तक यहां की तकदीर लिखने का चुनाव है । हमने धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय मैच करा कर विश्वपटल पर इसे पहचान दिलाने व यहां रोजगार, स्वरोजगार, व्यापार बढ़ाने का काम किया जबकि कांग्रेस ने अपनी राजनीति के चलते इसकी साख गिराने का काम किया है। धर्मशाला को स्मार्टसिटी का दर्जा देने का काम मोदी सरकार ने किया । अभी तक धर्मशाला म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के अंदर केंद्र व राज्य के पैसों को समुचित खर्च करने की ना मानसिकता थी  ना ही इच्छाशक्ति। पैसा बैंकों में पड़ा रहा जिसका कोई लाभ नहीं मिला । भाजपा धर्मशाला नगर निगम जीतकर यहां कॉरपोरेशन द्वारा पिछले 5 वर्षों से रोके गए कार्यों को आगे बढ़ाएगी व स्मार्ट सिटी का समुचित विकास करेगी। अनुराग ठाकुर ने कहा कि धर्मशाला की विश्वपटल पर अपनी एक अलग पहचान है। दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेडियम को देखने यहां दूर-दूर से लोग आते हैं व विदेशी टीमें यहां मैच खेलने के लिए लालायित रहती हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी भी शहर में जो भी सुविधाएं होनी चाहिए धर्मशाला में वो सारा कुछ करने का प्रयास हमने किया मगर अभी भी कई सारी चीजें ऐसी हैं जो म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कार्यक्षेत्र में आती हैं और उसमें अभी बहुत काम करने की आवश्यकता है। वल्र्ड कप के रूप में एक बड़ा आयोजन हम सब के सामने है और उस से पहले एक स्मार्ट सिटी के रूप धर्मशाला में जो भी कमियां है वो दूर करने की जरूरत है। मेरी यहां की जनता से अपील है कि पूरी ताकत से भाजपा को नगर निगम में जीताकर धर्मशाला में पिछले 5 साल से रुके कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ाएं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि विकास किस रफतार से आगे बढ़ेगा ये जागरूक मतदाता ही तय करते हैं ।हिमाचल और देश की जनता ने 2014 लोकसभा चुनावों में में केंद्र में मोदी सरकार और 2017 में प्रदेश में भाजपा सरकार चुनकर हिमाचल के विकास को डबल इंजन लगाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल प्रदेश से विशेष लगाव है और इसलिए प्रदेश के विकास के लिए कई हजार करोड़ की सौगातें मोदी सरकार ने प्रदेश को दी हैं। हिमाचल का विशेष राज्य का दर्जा, जो कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने छीन लिया था। उसे मोदी सरकार ने वापस देकर हिमाचल के हितों की रक्षा की है। केंद्र में 2009 से 2014 तक जब यूपीए की सरकार थी उस समय हिमाचल को फाइनेंस कमीशन की ग्रांट के रूप में सिर्फ 10,500 करोड़ रुपए मिले, जबकि मोदी जी की 5 साल की सरकार में 44,500 करोड़ रुपए हिमाचल प्रदेश को मिले। केंद्रीय करों में हिस्सेदारी की बात करें तो कांग्रेस ने 5 सालों में 9,350 करोड़ रुपए दिए, जबकि भाजपा ने 20,830 करोड़ रुपए हिमाचल को मिले। केंद्र ने मोदी जी के नेतृत्व में हिमाचल को ज्यादा ही दिया है और आगे भी देंगे। धर्मशाला के विकास में भाजपा पैसे की कोई कमी आड़े नहीं आने देगा।

 

 

 

 

 

 

इस अवसर पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि सीयू के लिए केंद्र की ओर से 740 करोड़ रुपये मंजूर हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि तीन महीने में धर्मशाला में रोपवे प्रोजेक्ट शुरू होना वाला है। इसके अलावा धर्मशाला में पार्किंग सुविधा को ओर सुधारा जाएगा।