चीनी सामान के बहिष्कार की अपील

सुरिंद्र जम्वाल। बिलासपुर

गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में शहीद भारतीय सैनिकों के सम्मान में जहां लोगों के द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। वहीं, अब देशभर में चीन के प्रति गुस्सा भी लोगों में देखा जा रहा है। लोग अब चीनी सामान के बहिष्कार करने की भी अपील कर रहे हैं, ताकि चीन को आर्थिक रुप से कमजोर किया जा सके। जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में भी स्थानीय युवाओं के द्वारा चीन मुर्दाबाद के नारे लगाए गए व चीनी सामान के बच्चों की लिस्ट भी व्यापारियों को जारी
की गई।

युवाओं के द्वारा पूरे कुल्लू शहर में जहां लोगों को मास्क बांटे गए वहीं चीनी सामान के बच्चों की एक लिस्ट भी उन्हें देखकर एवं सभी सामान का बहिष्कार करने का आग्रह किया गया। युवाओं ने प्रण लिया कि वे अब स्वदेशी वस्तुओं का ही इस्तेमाल करेंगे और इस बारे में स्थानीय जनता को भी जागरूक किया जाएगा कि वह चीन व बाहरी देशों से आने वाले उत्पादों का बहिष्कार करें, ताकि दुश्मन देशों को आर्थिक रुप से कमजोर किया जा सके और स्वदेशी वस्तुओं को खरीद कर अपने सैनिकों को मोर्चे पर मजबूत किया जा सके।

स्थानीय युवा अनुराग का कहना है कि कुल्लू शहर में भी युवाओं के द्वारा अभियान चलाया गया है, जिसके तहत एक पत्रक में विदेशी कंपनियों के सामान की लिस्ट तैयार की गई है और दूसरी ओर भारतीय कंपनियों के सामान की लिस्ट तैयार की गई है। स्थानीय लोगों को यह पत्रक बांटे जा रहे हैं और आग्रह किया जा रहा है कि वह इन सभी विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करें और स्वदेशी कंपनियों के सामान को खरीदें। ताकि भारत में आर्थिक रूप से मजबूत हो सके।

गौर रहे कि बीते दिनों ढालपुर चौक में बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा जहां चीन के राष्ट्रपति का पुतला जलाया गया था। वही चीनी उत्पादों की होली जलाई गई थी ऐसे में अब विदेशी उत्पादों का बहिष्कार करने में जुट गए हैं और स्वदेशी वस्तुओं के बारे में लोगों को जागरूक कर रहे हैं।