राहुल गांधी के सुझावों को भी देशद्रोही मानती है भाजपा : विशाल शर्मा

एस केशर्मा। बड़सर

राहुल गांधी द्वारा देशहित में दिए गए महत्वपूर्ण सुझावों को भाजपा हमेशा की तरह मजाक में लेकर जनता को आहत करने में लगी हुई है। यह बात प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव विशाल शर्मा ने बड़सर में प्रैस विज्ञाप्ति के माध्यम से कही। उन्होंने बताया कि चीन ने जब भारतीय सीमाओं पर हलचल शुरू की थी, तभी राहुल गांधी ने चेताया था कि सरकार शीघ्र कोई ठोस कदम उठाए, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने चुप्पी साधे रखी, जिसके दुष्परिणाम स्वरूप देश के निहत्थे 20 जवानों को शहीद होना पड़ा।

इन सब तथ्यपूर्ण सुझावों को नहीं मानते हुए मोदी सरकार देश के साथ दुश्मनी का व्यवहार कर रही है। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। राहुल गांधी ने अपने सुझाव में जताया था कि देश में सस्ती टेस्टिंग किट उपलब्ध करवाने की अतिशीघ्र व्यवस्था की जाए, लेकिन आज चार माह बीत जाने पर भी देश में महंगी टेस्टिंग किट ही उपलब्ध हैं। सस्ती किट का प्रावधान नहीं किया गया, जिसके चलते आज कोरोना टेस्ट की धीमी रफ्तार की वजह से महामारी बढ़ती ही जा रही है।

राहुल गांधी ने ये भी सुझाव दिया कि बुरी तरह बर्बाद हो चुकी अर्थव्यवस्था को पटड़ी में लाने के लिए सरकार गरीब जनता के खातों में पैसे डाले और बेरोज़गारी दूर करने, मध्यमवर्ग और छोटे व्यावसायियों को राहत देने की योजना बनाएं, लेकिन सरकार ने इस ओर भी ध्यान नहीं दिया। विशाल शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी ने 12 फरवरी को ही कोरोना महामारी का देश में सुनामी का रूप ले लेने की चेतावनी देते हुए सरकार को शीघ्र कदम उठाने का आग्रह किया था, लेकिन भाजपा सरकार ने राहुल गांधी का मज़ाक उड़ाते हुए अमरीका के राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अहमदाबाद में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम मना कर लापरवाही दिखाई।

जिसका परिणाम गुजरात के साथ-2 पूरा देश भुगत रहा है। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार को चाहिए कि वह राजनीतिक सोच से ऊपर उठ कर देशहित में सोचे और उस हर सुझाव को अपनाएं, जिससे वर्तमान संकटकाल से उभरने में मदद मिल सके।