रसूखदार चेहतों को दिया जा रहा आवास योजान का लाभ

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान आवंटित होने पर योजना के लाभ से वंचित रहे लोगों ने अब पंचायतों पर आरोप लगाना शुरू कर दिए हैं कि उन्होंने अपने चहेतों को ही योजना का लाभ दिलवाया है। ऐसी ही शिकायत उपमंडल फतेहपुर की पंचायत बाड़ी से अंजू बाला पत्नी अमर सिंह, सतनाम कौर पत्नी संदीप कुमार, परषोतम सिंह, शेर सिंह, पूजा पत्नी पूर्ण सिंह, रंजना पत्नी जोगिंद्र सिंह ने एसडीएम फतेहपुर से की है।

उन्होंने कहा उनकी पंचायत में कुछ ऐसे लोग भी प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल किए गए हैं जिनके पहले से ही पक्के मकान हैं। उन्होंने आरोप लगाया है की प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़ी धांधली हुई है। जिसकी उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग भी की है। वहीं पंचायत प्रधान सरिता देवी का कहना है उनकी पंचायत से कच्चे मकान बाले करीब 400 परिवारों की सूची भेजी गई है, जिसमें अभी तक पहली सूची में लगभग 170 परिवारों के नाम आए हैं।

बताया अभी और सूचियां आएंगी, जिनमें हो सकता है, उनका नाम भी हो। वहीं एसडीएम ने शिकायत मिलने की बात स्वीकारी है व कहा निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई अमल में लाई जाएगी।