28 खाली पदों पर रिटायर्ड पटवारी-कानूनगो की ली जाएंगी सेवाएं

उज्ज्वल हिमाचल। हमीरपुर

जिला में खाली चल रहे पटवारियों के 20 पदों और कानूनगो के 8 पदों पर सेवानिवृत्त पटवारियों तथा कानूनगो की सेवाएं ली जाएंगी। इन पदों के लिए पात्र रिटायर्ड पटवारी-कानूनगो से 16 जनवरी तक उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि आवेदक की आयु 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, उसने राजस्व विभाग की किसी भी विंग में कम से कम 5 वर्ष तक सेवाएं दी हों तथा उसके खिलाफ किसी भी तरह की विभागीय या अनुशासनात्मक जांच लंबित नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़ेंः क्यों नहीं पहुंच रही घर वृद्धा पेंशन…? सरकार दे रही बुजुर्गों को टेंशन 

चयनित रिटायर्ड कानूनगो को 30 हजार रुपये मासिक और रिटायर्ड पटवारी को 25 हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि जिला के विभिन्न पटवार वृत्तों और कानूनगो वृत्तों में राजस्व संबंधित कार्यों को तेजी से निपटाने तथा आम लोगों को राहत प्रदान करने के लिए सेवानिवृत्त कानूनगो और पटवारियों की सेवाएं लेने का निर्णय लिया गया है। अधिक जानकारी के लिए उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर में संपर्क किया जा सकता है। जिला हमीरपुर के वेबसाइट पर भी विस्तृत जानकारी उपलब्ध है।

ब्यूरो रिपोर्ट हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें