अंशकालिक कार्यकर्ता के 31 जुलाई तक करें आवेदन

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

उपमण्डलाधिकारी शिमला ग्रामीण ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल शिमला ग्रामीण के अधीनस्थ पटवार वृतों में अंशकालिक कार्यकर्ता के 8 पद भरे जाने प्रस्तावित है, जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2021 को निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि अंशकालिक कार्यकर्ता की नियुक्ति पटवार वृत के अनुसार की जाएगी। पदों के लिए इच्छुक उम्मीवार अपने बायोडाटा सादे कागज पर निर्धारित समयावधि में स्वयं तथा डाक माध्यम से संबंधित तहसील तथा उपतहसील कार्यालय में पस्तुत कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि उम्मीदवार अपने योग्यता, स्थाई निवासी, जन्म तिथि व अन्य प्रमाण पत्र सहित स्वयं सत्यापित करके आवेदन पत्र के साथ शामिल किया जाए। उन्होंने बताया कि पदों को भरने के लिए दसवीं पास व हिमाचल प्रदेश की रुढ़ियों, जातियों, रितियों तथा बोली का ज्ञान होना अनिवार्य है तथा आयु सीमा 18 से 45 निर्धारित की गई है। मासिक मानदेय 4100 रुपए देय होगा।

उन्होंने बताया कि उक्त पदों को भरने हेतु तहसील सुन्नी के घैणी तथा सुन्नी, तहसील शिमला ग्रामीण के ब्यौलिया, ढली, गनेवग, टूटू तथा पनेश उप-तहसील जुन्गा के कोटी तथा उप-तहसील धामी के पाहल पटवार वृत शामिल है। उन्होंने बताया कि इन पदों को भरने हेतू पटवार वृत्त से संबंधित पंचायत के स्थाई निवासी को प्राथमिकता दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए उपमंडलाधिकारी शिमला ग्रामीण, तहसील शिमला ग्रामीण, तहसील सुन्नी, उप तहसील जुन्गा व उप तहसील जलोग व उप तहसील धामी के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।