जल शक्ति विभाग में हुई नियुक्तियों की हो सीबीआई जांच : मेहता

सुरेंदर जम्वाल। बिलासपुर

जल शक्ति विभाग घुमारवीं में कुछ माह पूर्व जो नियुक्तियां हुई है उनमें धांधलियां हुई हैं उनकी
सीबीआई होनी चाहिए। यह बात पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए घुमारवीं ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष जागीर सिंह मेहता ने कहीं है । उन्होंने कहा कि जो नियुक्तियां जल शक्ति विभाग में हुई है वह नियमों को दरकिनार करते हुए तथा चहेतों को लाभ पहुंचने के लिए की गई है। इन सभी नियुक्तियों की सीबीआई जांच होनी चाहिए।

मेहता ने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार क्लास चतुर्थ कर्मचारियों की नियुक्तियों के लिए मेरिट की बात कहती हैं ,परंतु घुमारवीं जल शक्ति विभाग में साक्षात्कारों के दवारा नियुक्तियां होती हैं जिसमें 44 प्रतिशत अंक वाले की नियुक्ति कर दी जाती हैं और 85 प्रतिशत अंक वाले को दरकिनार कर दिया जाता है ।

जल शक्ति विभाग के जिस अधिकारी के दवारा नियुक्तियां की जाती हैं ,वहीं अधिकारी खुद को क्लीन चिट दे रहा है कि विभाग में किसी प्रकार की धाधंली नहीं हुई है ।

अध्यक्ष जागीर सिंह मेहता ने कहा कि जिन आवेदकों के प्रमाण पत्रों की जांच होनी चाहिए, जिससे सच्चाई का पता लग सके। क्योंकि इन साक्षात्कारों के लिए सिर्फ एक ही कंपनी का अनुभव लिया जा रहा था जिससे धांधलियों का शक और गहरा हो रहा है ।