ऑनलाइन मनाया अध्यापक दिवस

Teachers' Day
Teachers' Day

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

अध्यापक दिवस के अवसर पर गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल ने वर्चुअल ऑनलाइन सेशन के द्वारा अध्यापक दिवस मनाया गया। इसमें पाठशाला के सभी अध्यापकों व कक्षा 8 से 10वीं तक के बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने अपने सभी अध्यापकों को अध्यापक दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपनी अध्यापिका रुचि को धन्यवाद दिया, जिन्होंने उन्हें इसके लिए प्रोत्साहित किया।

पाठशाला के प्रधानाचार्य मनजीत सिंह ने बच्चों को उनके सराहनीय प्रयास के लिए बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें आशीर्वाद दिया साथ ही उनके इतने प्रतिभाशाली प्रयासों के लिए उनकी सराहना भी की। रुचि ने बताया इसके लिए बच्चों ने 31 अगस्त से ही तैयारियां शुरू कर दी थी। बच्चों ने विशेष तौर से तकनीक का उपयोग करते हुए विभिन्न पीपीटी प्रेजेंटेशन तैयार करने के साथ-साथ कविता, पठन, अध्यापकों के लिए पहेली सत्र, भाषण तैयार किया था। इसमें इस सत्र में लगभग 100 बच्चों ने भाग लिया।

रूचि ने बताया उनके प्रधानाचार्य उन्हें समय-समय पर मार्गदर्शन देते रहते हैं, जिससे वह इस प्रकार के आयोजन करने में सक्षम हो पाती हैं। इसमें बच्चों का भी भरपूर सहयोग उन्हें मिलता है क्योंकि इस प्रकार के आयोजनों को बिना बच्चों के साथ कर पाना संभव नहीं हो पाता है।