दो और पंचायतों के विभाजन को स्वीकृति

एसके शर्मा। हमीरपुर

प्रदेश सरकार ने जिला की दो और पंचायतों को विभाजित करने की अधिसूचना जारी कर दी है। अब जिला की कुल 14 पंचायतों को विभाजित करने की स्वीकृति मिली है। नई पंचायतों में विकास खंड सुजानपुर की ग्राम पंचायत सपाहल से डूहक और भोरंज विकास खंड की धीरड़ पंचायत से पलपल पंचायत बनाने को स्वीकृति मिली है। अब जिला में कुल 14 नई पंचायतें बनाने को स्वीकृति मिल गई है।

इनमें से पांच पंचायतों को विभाजित करने का विरोध भी शुरू हो गया है। अगर विरोध के बावजूद अधिसूचना निरस्त नहीं होती है, तो जिला में कुल 243 पंचायतें हो जाएंगी। पूर्व में जिला में कुल 229 पंचायतें हैं, जबकि 14 नई पंचायतें बनाने की अधिसूचना जारी हो गई है। पंचायतों को विभाजित करने के प्रस्ताव पंचायतों ने स्वयं ही भेजे थे।

इसके बाद अब सरकार ने फिलहाल 14 नई पंचायतें बनाने का निर्णय लिया है। विरोध के बाद कितनी नई पंचायतें जिला में बनती हैं, यह महत्वपूर्ण है। जिला पंचायत अधिकारी हरवंश सिंह का कहना है कि धीरड़ और सपाहल पंचायत को विभाजित करने की अधिसूचना जारी हुई है।