खेल मैदान बनाने को विधायक निधि से स्वीकृत हाेंगे 15 लाख : काजल

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

विधायक पवन काजल ने कहा युवाओं को बेहतर खेल सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में जहां भी खेल मैदान के लिए जगह उपलब्ध होगी। विधायक निधि से 15 लाख रुपए खेल मैदान बनाने को स्वीकृत किए जाएंगे। विधानसभा क्षेत्र पांच जगह खेल मैदानों का निर्माण किया जा चुका है और अब्दुल्लापुर के लिए भी 10 लाख की राशि मंजूर की गई है। काजल दौलतपुर में फिटनेस जोन द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह के दौरान बोल रहे थे। काजल ने कहा प्रतिस्पर्धा के इस दौर में ही युवाओं को नशे से दूर रहकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहिए। उन्होंने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट की टीम के पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी जीतने पर बधाई दी।

यह भी देखें : देश की अजादी और नवनिर्माण में रहा कांग्रेस का महत्त्वपूर्ण योगदान…

उन्हाेंने कहा कि युवा क्रिकेट प्रेमियों को खेल भावना से खेलने की अपील की। काजल ने युवा वर्ग से खेलों के साथ पढ़ाई में भी दिलचस्पी लेकर अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर रोजगार के अवसर सृजित करने की अपील की। उन्होंने मौजूदा सरकार युवा विरोधी करार देते हुए कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने गगल में रोजगार देने के उद्देश्य से आईटी पार्क मंजूर किया है। जिसे मौजूदा भाजपा सरकार 4 वर्ष में निर्माण करवाने से हाथ खींच रही है।

उन्होंने आयोजकों को अपनी तरफ से 7100 रुपए नकद और विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को रिप्लेसमेंट के लिए तीन हजार रुपए की राशि दी। प्रतियोगिता के आयोजक राकेश डोगरा ने बताया प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबले में यंग क्लब फ्लोर मिल कांगड़ा की टीम ने रानीताल क्रिकेट टीम को पराजित कर ट्राफी पर कब्जा किया। शुभम मैन ऑफ द सीरीज रहे। इस मौके पर गौरव विशाल भाटिया अभिषेक सहित अन्य ग्रामीणों भी उपस्थित रहे।