सड़कों में गड्डे हैं या गड्डों में सड़क?… बताएं विभाग

उज्जवल हिमाचल। परागपुर

प्रदेश सरकार मानती है कि किसी भी गांव नगर के विकास की गाथा उसकी सड़कों के माध्यम से लिखी जाती है। सड़के टूटती है बनती हैं, लेकिन ढलियारा से डाडासीबा सड़क पर स्थित लंबी पुखर से घियोरी से आगे जम्बल बस्सी रोड की हालत इतनी दयनीय है। यह देखकर समझ नही आता कि सड़कों में खड्डे हैं या खड्डों में सड़क है। इस सड़क मार्ग पर 7 से 8 गांव है, जिनमें लगभग 6 से 7 हजार की जनसंख्या हैं। इसी मार्ग पर शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनवाड़ी, राजस्व व पंचायत सहित कुछ सरकारी कार्यालय भी स्थित है, लेकिन आज इस सड़क मार्ग की स्थिति दयनीय बनी हुई है।

भाजपा जिला सचिव पूनम कुमारी ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी इस संपर्क सड़क मार्ग की दयनीय स्थिति को सुधारने की मांग की है। पूनम कुमारी ने बताया कि इससे पूर्व भी इस सड़क की समस्या को उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर के ध्यान में लाया गया था।  तब भी उनके आग्रह पर लोक निर्माण विभाग ने पैच वर्क करके इस सड़क की स्थिति को सुधारने का कार्य किया था, लेकिन सड़क की स्थिति सुधर नही सकी। पूनम कुमारी ने बताया कि गत दिनों भी लगभग 15 से 20 लोगों का एक प्रतिनिधमंडल ने उनके घर जाकर इस सड़क की समस्या को सुधारने की बात कही थी। इस पर उन्होंने कहा था कि उनकी इस समस्या को विभाग के ध्यान में लाया भी गया है।

इससे पूर्व जब केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर घियोरी ग्राउंड में आये थे। तब भी उनको इस बाबत लिखित में शिकायत दी थी। पूनम कुमारी ने बताया कि एक जनप्रतिनिधि होने के कारण उनका काम समस्या को सरकार व प्रशासन के ध्यान में लाना है। उन्होंने हर स्तर पर इस सड़क के निर्माण के लिए प्रयास किया है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि अति शीघ्र इस सड़क का निर्माण किया जाए।