सेना की कैंटीन में अब नहीं मिलेंगे विदेश से आयात किए गए उत्पाद

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

केंद्र सरकार ने सेना की कैंटीन में विदेश से आयात किए गए सामान की बिक्री पर रोक लगा दी है। सरकार का यह आदेश देश की चार हजार से अधिक सैन्य कैंटीन पर लागू किया जाएगा। अभी तक सेना की कैंटीन से आयातित शराब, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य वस्तुओं की बिक्री की जा रही थी। सेना के अधिकारियों, जवानों और पूर्व सैनिकों को रियायती दर पर यह सामान दिया जा रहा था। 19 अक्तूबर को सरकार ने एक आदेश जारी कर सेना की कैंटीन से विदेशी सामान की बिक्री पर रोक लगा दी। आदेश में कहा गया कि इस मुद्दे पर सेना, नौसेना और वायुसेना के साथ मई से जुलाई के बीच बातचीत की गई है। पीएम नरेंद्र मोदी के स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किए गए अभियान के तहत सेना की कैंटीन से विदेशी सामान की बिक्री रोकने का निर्णय लिया गया। इस आदेश में हालांकि किसी खास उत्पाद का उल्लेख नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि विदेशी शराब की बिक्री पर रोक लग सकती है। इंस्टीट्यूट फार डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस के अनुसार सेना की कैंटीन से बिकने वाले कुल सामान में आयातित सामान औसतन छह से सात फीसद तक होता है।