नौसेना में शामिल हुआ आईएनएस कवरत्ती

उज्जवल हिमाचल। डेस्क
सेना प्रमुख एमएम नरवाने ने गुरुवार को विशाखापत्तनम में देश में बनी पनडुब्बी रोधी युद्धपोत (एएसडब्ल्यू) आईएनएस कवरत्ती को नौसेना में शामिल किया है। आइएनएस कवरत्ती परियोजना 28 के तहत स्वदेश निर्मित चार पनडुब्बी रोधी युद्धपोतों में आखिरी है। इसे नौसेना के अपने संगठन नौसेना डिजाइन निदेशालय द्वारा डिजाइन किया गया है तथा गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स, कोलकाता द्वारा बनाकर तैयार किया गया है। इस जहाज को सभी समुद्री परीक्षणों में सफल रहने के बाद नौसेना में शामिल किया गया है। आईएनएस कवरत्ती में अत्याधुनिक हथियार और सेंसर सूट हैं, जो पनडुब्बियों का पता लगाने और उन पर उचित कार्रवाई करने में भी पूरी तरह से सक्षम हैं।