अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता में आर्मी पब्लिक स्कूल ने मारी बाजी

उज्ज्वल हिमाचल। योल

आर्मी पब्लिक स्कूल योल कैंट में अंतर एपीएस क्लस्टर-2 हेतू अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें आर्मी पब्लिक स्कूल योल कैन्ट के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उपरोक्त प्रतियोगिता का विजेता घोषित किया गया तथा इसी विद्यालय की ग्याहरवीं की छात्रा कुव चाहत गुप्ता को विषय के पक्ष में बोलने के लिए सर्वश्रेष्ठ वक्ता घोषित किया गया। आर्मी पब्लिक स्कूल ममून कैन्ट को उप-विजेता का स्थान प्राप्त हुआ।

यह भी पढ़ेंः  एशियन गेम्स में हिमाचल की बेटियों का डंका

वाद-विवाद प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के सदस्यों में डाव नंदूरी राजगोपाल, केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला, डॉ. देववर्त अवस्थी, एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा और अमित शर्मा, आधुनिक पब्लिक स्कूल सिद्धबाड़ी ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। कलस्टर-2 सात विद्यालयों में आर्मी पब्लिक स्कूल पठानकोट, ममून कैंट, कंदरोडी, ऊंचीबस्सी, माधोपुर, ज॔गलोट व मेजबान विद्यालय आर्मी पब्लिक स्कूल योल कैंट शामिल हैं।

संवाददाताः नरेश धीमान

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें