एशियन गेम्स में हिमाचल की बेटियों का डंका

उज्ज्वल हिमाचल। बिलासपुर 
एशियन गेम्स में भारतीय महिला कब्बडी टीम ने गोल्ड मेडल जीतकर जहां देश का नाम रोशन किया है तो वहीं भारतीय महिला कब्ड्डी टीम का हिस्सा रही निधि शर्मा के अपने घर पहुंचने पर स्थानीय लोगो ने उनका ब्रह्मपुखर व दयोथ में फूल मालाओं से जमकर स्वागत किया। जिसके बाद निधि शर्मा ने दयोथ में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में हिस्सा भी लिया। वहीं इस दौरान नैनादेवी से भाजपा विधायक रणधीर शर्मा सहित भाजपा कार्यरत भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः  आर्थिकी में योगदान बढ़े उसके लिए हो शोध: आशीष बुटेल

वहीं निधि शर्मा ने कहा कि यह उनके लिए गर्व का पल है कि एक छोटे से गांव से निकलकर वह अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय महिला कब्बडी टीम से खेलीं है और देश के नाम गोल्ड मेडल लेन का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। साथ ही निधि शर्मा ने आज की युवा पीढ़ी से नशे से दूर रहने की अपील भी की है। वहीं नैनादेवी से भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि इस बार एशियन गेम्स में भारत देश के खिलाड़ियों ने 100 से अधिक मेडल देश की झोली में डाले हैं जो कि गौरवमयी पल है।
साथ ही रणधीर शर्मा ने प्रदेश सरकार से एशियन गेम्स में देश के लिए मेडल लाने वाले प्रदेश से संबंधित खिलाड़ियों को सरकारी विभाग में गजटेड ऑफिसर रैंक देने व ईनाम राशि को बढ़ाने की अपील की है ताकि अन्य राज्यों की तरह की हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी भी विभिन्न खेलों में और अधिक मेहनत कर राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर मेडल लेकर प्रदेश का नाम रोशन कर सके।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें