आर्ट ऑफ लिविंग ने मनाई जन्माष्टमी

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

जन्माष्टमी के उपलक्ष में हिमाचल प्रदेश के सभी संस्कार केंद्रों ने उत्सव को बड़ी धूम-धाम से मनाया। सुंदरनगर संस्कार केंद्र के बच्चों ने बढ़ चढ़कर इस महोत्सव में भाग लिया। जन्माष्टमी में बच्चों को राधा और कृष्ण बनकर ऑनलाइन सत्र द्वारा शामिल होकर विभिन्न कहानियों, कविताओं का पाठन किया गया।

इसके साथ संस्कार केंद्र के अध्यापकों के द्वारा बच्चों को विभिन्न तरह के खेल खिलाए गए और साथ में वहां कान्हा के झूला नामक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने अलग-अलग तरह से अपने झूलों को सजाया बच्चे राधा और कृष्ण के परिधान में सुसज्जित होकर सत्र में उपस्थित रहे। इस सत्र के दौरान संस्कार केंद्र के अध्यापक अध्यापिका सरिता महाजन चेतना कपूर और रुचि भी शामिल हुई। बच्चों ने श्रीकृष्ण के विभिन्न गानों पर नृत्य कर सभी का मन मोह लिया। इसमें लगभग 30 बच्चों ने भाग लिया जो अलग-अलग तरह से अपने आप को सुसज्जित कर के आए थे।

संस्कार केंद्र के अध्यापिका व मीडिया प्रभारी रुचि ने बताया कि इसी तरह के कार्यक्रम का आयोजन 15 अगस्त को भी किया जाएगा, जिसमें विभिन्न तरह के प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी और बच्चों को विभिन्न खेल करवाए जाएंगे। बच्चेे भक्ति के गाने व कविताएं भी सत्र के दौरान कंठस्थ करेंगे। बच्चे अपने आप को विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा में सुसज्जित कर के सत्र में भाग लेंगे।