आखिरकार मिल ही गई आर्यन खान को जमानत

उज्जवल हिमाचल। मुंबई

मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले ोमें फंसे बालीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे  आर्यन खान को जमानत मिल गई है। जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए आज आर्यन खान के वकील मुकुल रोहतगी और सतीश मानेशिंदे बाम्बे हाईकोर्ट में मौजूद रहे। आर्यन खान 7 अक्तूबर से आर्थर रोड जेल में बंद थे। आर्यन खान और अन्य को क्रूज से ड्रग्स पकड़े जाने के सिलसिले में 2 अक्तूबर को एनसीबी ने हिरासत में लिया था। बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में कुल 20 लोगों को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था।

  • जमानत के बाद मुकुल रोहतगी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कल या परसों तक आर्यन खान जेल से बाहर आ जाएंगे
  • आर्यन खान बेल केस में अपनी दलीलों को समाप्त करते हुए अनिल सिंह ने कहा कि खान की गिरफ्तारी कानूनी है। साजिश साबित करना मुश्किल है, साजिशकर्ता जानते हैं कि उन्होंने कैसे साजिश रही है। मैं इसे अदालत की जानकारी लिए छोड़ देता हूं।
  • एएसजी अनिल सिंह ने बाम्बे हाईकोर्ट में कहा कि आर्यन खान के पास ड्रग्‍स का ‘कॉन्‍शस पजेशन’ था। उन्‍हें अच्‍छी तरह से मालूम था कि उनके दोस्‍त अरबाज के पास चरस है और यह दोनों के लिए था।
  • बाम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान एनसीबी का प्रतिनिधित्व करने वाले एएसजी अनिल सिंह ने कहा कि अगर हमने व्हाट्सएप चैट पर भरोसा किया, तो उसने (आर्यन खान) व्यावसायिक मात्रा में ड्रग्स की बिक्री करने की कोशिश की थी। उन्होंने आगे कहा कि एक व्यावसायिक मात्रा का था। यह नहीं कहा जा सकता कि ड्रग्स व्यक्तिगत सेवन के लिए थी।
  • बाम्बे हाईकोर्ट में आर्यन खान और अन्य की जमानत अर्जी पर सुनवाई शुरू हो गई है। एनसीबी का प्रतिनिधित्व करने वाले एएसजी अनिल सिंह का कहना है कि आरोपी नं. 1 (आर्यन खान) ड्रग्स का पहली बार सेवन नहीं किया है, वह ड्रग पेडलर्स के संपर्क में था।
  • ड्रग्स केस में एनसीबी के गवाह किरण गोसावी को पकड़ लिया गया है। पुणे पुलिस के कमिश्नर ने इस बात की पुष्टि की है कि पुलिस ने क्रूज पार्टी ड्रग केस में एनसीबी के स्वतंत्र गवाह किरण गोसावी को हिरासत में लिया है। उसे आज पुणे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
  • आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरोकी तरफ से अनिल सिंह आज बाम्बे हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे। वह आर्यन खान समेत तीनों आरोपियों की जमानत का विरोध करेंगे। सभी आरोपियों की दलीलें कोर्ट में रखी जा चुकी हैं। बुधवार डेढ़ घंटे चली सुनवाई में अरबाज मर्चेट और मुनमुन धमेचा के वकीलों ने अपना पक्ष रखा। हाई कोर्ट के जज नितिन सांब्रे ने सुनवाई गुरुवार अढ़ाई बजे तक के लिए टाल दी थी।

आर्यन खान ड्रग मामले में उनके वकील मुकुल रोहतगी अपना पक्ष मंगलवार को ही रख चुके थे। बुधवार को अरबाज के वकील अमित देसाई और मुनमुन धमेचा के वकील अली काशिफ खान देशमुख ने अपने पक्ष रखा। बाम्बे हाईकोर्ट में अरबाज मर्चेंट के वकील अमित देसाई ने अपनी दलील में कहा- गिरफ्तारी गैरकानूनी है। पहली रिमांड की अर्जी में साजिश की धारा नहीं थी, सबूतों के आधार पर गिरफ्तारी हुई, तो साजिश की धारा क्यों लगाई ? सूत्रों के मुताबिक विजिलेंस की टीम शाह रुख खान से भी कर सकती है पूछताछ. 25 करोड़ रुपये की डील को लेकर सवाल-जवाब संभव है। आर्यन खान ड्रग केस में एनसीबी के गवाह किरण गोसावी को पकड़ लिया गया है।

आर्यन खान गिरफ्तारी मामले में चर्चा में आए एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े से आज एनसीबी की टीम फिर से पूछताछ करेगी। समीर वानखेड़े से नसीबी अधिकारियों ने कल 4 घंटे की लंबी पूछताछ की। आर्यन खान को बाम्बे हाई कोर्ट में बुधवार को अब तक जमानत नहीं मिल पाई। अगर आर्यन खान को अगले 2 दिनों में बेल नहीं मिली तो उसे दिवाली तक जेल में ही रहना पडे़गा। आर्यन खान और अन्य को क्रूज से ड्रग्स पकड़े जाने के सिलसिले में 2 अक्तूबर को एनसीबी ने हिरासत में लिया था। बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में अब तक 20 लोगों को एनसीबी ने गिरफ्तार किया है। इनमें से दो को निचली अदालत से मंगलवार को जमानत मिल गई थ।आर्यन खान इस समय ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं।