1.65 किलोग्राम चरस के साथ एक गिरफ्तार, मामला दर्ज

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। कुल्लू

क्षेत्र में एक व्यक्ति से चरस मिलने का मामला प्रकाश में आया है, व्यक्ति नेपाली मूल का बताया जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के एक नेपाली मूल के व्यक्ति को चरस तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार मलाणा के पास लिंक रोड में जब पुलिस नाकेबंदी पर थी, तो इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति से 1.65 किलोग्राम चरस बरामद की है। एसपी गुरूदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में लेकर व्यक्ति को गिरफ्तार कर
लिया है।

उन्होंने बताया कि चरस के साथ गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान मोहन साही (23) पुत्र प्रकाश साही निवासी झाजरकोट डाकघर गोरखाकोट जिला झाजरकोट आंचल भेरी नेपाल के रूप में हुई है। एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि उक्त व्यक्ति मलाणा की साईड से जरी की ओर आ रहा था कि राशीकोट के पास जब व्यक्ति ने पुलिस को देखा, तो वह हडबड़ा गया और पुलिस ने शक के आधार पर उसे रोका। तलाशी लेने पर व्यक्ति से 1.65 किलोग्राम चरस बरामद की गई। उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन का जिम्मा हैडकांस्टेबल राजन को सौंपा गया है।