मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग की तैयारी पूरी

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

प्रदेश में उप चुनावों को लेकर चुनावी प्रचार थम गया है और 30 अक्तूबर को तीन विधानसभा और एक संसदीय सीट पर मतदान होना है। शिमला जिला के जुब्बल-कोटखाई और मंडी संसदीय सीट के तहत रामपुर में भी मतदान होना है। चुनावी प्रक्रिया को शांति पूर्ण तरीके से करवाने के लिए निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली। पोलिंग बूथ पर कर्मचारियों और पुलिस जावनों की तैनाती कर दी है। शिमला जिला में 292 मतदान केंद्रों पर 1752 कर्मचारी ओर पुलिस जवान तैनात किए गए हैं।

मंडी संसदीय सीट के लिए रामपुर विधानसभा क्षेत्र ने 150 पोलिंग बूथ और 6 सहायक मतदाता केंद्र स्थापित किए गए हैं और 212 ईवीएम और 206 वीवीपेट भेजी गई है, जबकि जुब्बल कोटखाई में 136 पोलिंग बूथों के लिए 191 ईवीएम और 204 वीवीपैट संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को आवंटित किए जा चुके हैं। जुब्बल कोटखाई में 70792 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें से 35166 पुरुष और 35626 मतदाता महिला है। जबकि रामपुर विधानसभा में 75 हजार मतदाता है। निर्वाचन अधिकारी शिमला आदित्य नेगी ने कहा कि चुनावी प्रचार थम गया है और 30 अक्तूबर को मतदान करवाने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है और कर्मचारियों को पोलिंग स्टेशन पर भेज दिया गया है।

चुनावों को लेकर पुलिस जवान भी तैनात किए गए और 30 अक्तूबर शाम तक सभी ठेके बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच ये चुनाव हो रहे हैं। ऐसे में एहतियात बरती जा रही है और कोरोना संक्रमित लोगो को पूरी एहतियात से मतदान करवाया जाएगा। साथ ही 80 वर्ष से अधिक ओर दिव्यांगों को वैलेट पेपर से मतदान करवाने की व्यवस्था की गई है।