ज्वालामुखी में आशा वर्कर को वितरित की गई आशा शक्ति किट

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

आज पर्यवारण दिवस पर ज्वालामुखी उपमंड़ल की सभी आशा कार्यकर्ताओं को सुरक्षा देने के लिए शक्ति फाउंडेशन द्वारा आशा शक्ति किट भेंट की गई, ताकि वे अपने क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर सकें। सिविल अस्पताल ज्वालामुखी में इसको लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बीएमओ डॉ प्रवीण कुमार, स्वास्थ्य सेवा उप निदेशक एच.पी डॉ केवल कृष्ण रतन (सेवानिवृत्त), राजीव अहल, शक्ति फाउंडेशन के विशेष प्रतिनिधि और डॉ. आरके सूद, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य कांगड़ा बिशेष रूप से मौजूद रहे। इसके साथ ही जिला कांगड़ा आशा कार्यकर्ता संघ प्रधान सरला राणा व अन्य आशा वर्कर भी मौजूद रही। शक्ति फाउंडेशन के बिशेष प्रतिनिधि राजीव अहल ने बताया कि आशा कार्यकर्ता ग्रामीण स्वास्थ्य प्रणाली की नींव हैं।

इसका मतलब यह भी है कि वे पहली व्यक्ति होती हैं, जिनके साथ एक कोविड रोगी बातचीत करता है और वही जो स्वास्थ्य प्रणाली और रोगी के बीच का माध्यम भी होतीं हैं। आशा जितनी अधिक सक्षम होंगी, अपनी भूमिका निभाएंगी, उतनी ही तेजी से कोविड-19 महामारी के खिलाफ हिमाचल प्रदेश की जीत होगी। इस लड़ाई के लिए आशा कार्यकर्ताओं को सशक्त और लैस करने के लिए, दिल्ली स्थित एक गैर सरकारी संगठन, शक्ति फाउंडेशन इंडिया, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है। इन्होंने एक आशा शक्ति किट तैयार की है, जिसमें आशा कार्यकताओं की सुरक्षा के लिए वस्तुओं के साथ हैंडबैग है।

इसमें 2 ऑक्सीमीटर, 2 थर्मामीटर, एक एप्रन, 50 सूती कपड़े के मास्क,150 ट्रिपल लेयर्ड सर्जिकल मास्क और एक फेस शील्ड है। इन्हें आज सिबिल अस्पताल ज्वालामुखी में वितरित किया गया और दो ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर ज्वालाजी व खुंडिया के लिए दिए गए हैं। किट को चरणबद्ध तरीके से वितरित किया गया, दूरस्थ खुंडिया बेल्ट में सुबह 10 बजे, उसके बाद सीएचसी ज्वालामुखी और अंत में वनखंडी में इन्हें वितरित किया गया।

वर्तमान कांगड़ा में, शक्ति फाउंडेशन ने अब तक जिला के अधिक दुर्गम और प्रभावित खंडों में 9 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर, 295 ऑक्सीमीटर, 275 डिजिटल थर्मामीटर और 148 आशा शक्ति किट वितरित किए हैं और जिला के माध्यम से इसकी सहायता के दायरे का विस्तार करने की उम्मीद है। डॉ केके रत्न ने भी शक्ति फाउंडेशन का धन्यवाद किया और बताया कि यह किट आशा वर्कर के लिए लाभदायक है।

इस संदर्भ में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ परवीन कुमार ने बताया कि कुछ समय से आशा वर्कर कोविड महामारी में अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित थी, इसी उपलक्ष्य पर उन्हें शक्ति फाउंडेशन की तरफ से आशा शक्ति किट प्रदान की गई है, ताकि वे निडरता से कार्य कर सकें। वहीं, आशा कार्यकर्ता संघ प्रधान सरला ने बताया कि वे सभी सौभाग्यशाली हैं, जिनको ये किट्स प्राप्त हुई हैं और शक्ति फाउंडेशन स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मिलकर कार्य कर रही है। जल्द ही कोरोना पर हमारी विजय होगी।