जीएस बाली के नाम का फेक अकाउंट बनाकर मांगे पैसे, पूर्व मंत्री ने पुलिस में दी शिकायत

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री जीएस बाली के नाम पर एक फेक़ अकाउंट बनाकर पैसे मांगने का मामला सामने आया है। फेसबुक पर बना ये फ़ेक अकाउंट सभी को रिक्वेस्ट भेज कर दोस्त बनाकर पैसे की मांग कर रहा है। फेक अकाउंट में बकायदा जीएस बाली की तस्वीर लगाई गई है जबकि बायो में डाटा खुद ब खुद अलग सा भरा गया है। क्योंकि जीएस बाली एक नामी चेहरा हंै और दिग्गज नेता हैं। लोगों ने इस मामले पर हैरानी जताई है। वहीं पूर्व मंत्री जीएस बाली ने फेक अकाउंट मामले पर कहा कि उन्हें फ़ोन के माध्यम से इसकी जानकारी मिली है और उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी है। बाली ने आग्रह किया है कि फेक अकाउंट की रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करे और अगर इस फेक आईडी से किसी से भी तरह से पैसों की डीमांड की जाती है तो उसे ब्लॉक कर दें ।