सेब सीजन शुरू, सभी गाइडलाइन का हो रहा पालन : नरेश चौहान

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में सेब सीजन शुरू होने वाला है हालांकि कुछ शुरू भी हो चुका है जिसको देखते हुए सभी मंडियों को रोज सैनिटाइज किया जा रहा है और सरकार द्वारा दी गई सभी गाइडलाइन भी फॉलो की जा रही है। एपीएमसी के अध्यक्ष नरेश चौहान ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भी पिछले वर्ष मंडियों में अधिक भीड़ ना बड़े उसके लिए सैटेलाइट मंडी भी चलाई गई थी। जिसे इस वर्ष भी मंडियों को चलाया जाएगा ताकि अधिक भीड़ ना हो।

यह भी पढ़े : सभी क्षेत्रों का सन्तुलित विकास सरकार की पहली प्राथमिकता

नरेश चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी मंडियों में डिस्प्ले में रेट दिखाए जाएंगे ताकि किसानों के साथ कोई भी गड़बड़ ना हो। प्राइवेट कंपनियों को प्रमोट करने की भी कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि एमेजॉन ने भी जिला शिमला के ब्लग में एप्पल कलेक्शन स्टोर बनाया है। सभी मंडियों में को कुछ दिन में ऑनलाइन कर दिया जाएगा ताकि किसानों और बागवानों को लाइसेंस बनाने और रेट लिस्ट जाने में कोई परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि जब से 2017 में भारतीय जनता पार्टी ने सरकार बनाई है तभी से किसानों और भगवान ने नई नई तकनीक से फल लगाने शुरू किए है।