कांग्रेस ने उतारीं सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश…! अब क्या करेंगे रमेश और डॉ. राजेश

उज्जवल हिमाचल। देहरा

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश कुमारी को टिकट देकर धरातल से संगठन कार्यकर्ताओं को इस मामले में हैरान कर दिया गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से चुनाव प्रचार में डटे डॉ. राजेश शर्मा अब पार्टी में क्या भूमिका निभाएंगे इसकी चर्चाएं जनता में चर्चित है या फिर जनता के अनुसार राजैश आजाद प्रत्याशी के रूप में देहरा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमाएंगे। उधर भाजपा ने भी पूर्व में पार्टी के प्रत्याशी रहे रमेश धवाला की टिकट काटकर दो बार आजाद विधायक जितने वाले होशियार सिंह को पार्टी में शामिल कर टिकट थमा दिया है। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों में सियासी उपचुनाव देहरा विधानसभा चुनाव की भविष्य गाथा जहां लिखेगा वहीं कांग्रेस पार्टी व भाजपा पार्टी के लिए यह उपचुनाव एक चुनौती बनेगा।

दोनों पार्टियों में समीकरणों के बदलने से यह मुकाबला काफी रोचक हो गया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी के चुनाव मैदान में उतरने के बाद अब पूरे प्रदेश ही नहीं देश भर की नजरें देहरा विधानसभा क्षेत्र पर इस उपचुनाव पर रहने वाली है लेकिन इन सब के बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि जिस व्यक्ति की पहले लोकसभा और अब विधानसभा में भी टिकट कट गई, वह अब क्या करेंगे। भाजपा में भी पूर्व में मंत्री रहे और कभी धूमल सरकार बनाने वाले रमेश धवाला का बड़ा योगदान रहा है अब धवाला का अगला कदम क्या होगा, इस पर भी सबके निगाहें लगी हुई है। भाजपा की ओर से होशियार सिंह को प्रत्याशी घोषित करने के बाद रमेश धवाला कांग्रेस से टिकट की उम्मीद लगा रहे थे, लेकिन कांग्रेस ने रमेश धवाला को टिकट नहीं दी और न डॉ. राजेश को। इन दोनों के बीच कमलेश के बाजी मारने से अब सियासी गलियारों में चर्चा है कि इन दोनों में कौन उलटफेर करेगा और इसका सियासी लाभ किसे मिलेगा।

गौरतलब है कि रमेश और डॉ. राजेश दोनों ही देहरा में लंबे समय से डटे हुए हैं और जनता के बीच अपनी मजबूत पकड़ भी रखते हैं। क्या अब दोनों ही नेता अपनी-अपनी पार्टी के साथ चलेंगे या फिर कोई नया दांव खेलेंगे। दोनों नेता इस उपचुनाव को अगर एकजुट होकर आजाद चुनाव लड़ते हैं दोनों सियासी दलों के समीकरण बदल सकते हैं और सीट आजाद प्रत्याशी की झोली में जा सकती है। अब यह देखना होगा कि द्वारा व राजेश के बीच कौन एक आजाद प्रत्याशी के रूप में मैदान में आएगा। देहरा विधानसभा का उपचुनाव हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखबिंदर सिंह सरकार की भविष्य की राजनीति को तय करेगा जबकि हार जीत का निर्णय धवाला व राजेश के बीच है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...