स्वतंत्रता दिवस पर विधानसभा अध्यक्ष फहराएंगे ध्वज

उत्कृष्ट सेवाएं के लिए कोरोना वारियर्स होंगे सम्मानित

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। धर्मशाला

74 वां जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह शनिवार 15 अगस्त को धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। इसमें विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ध्वजारोहण करेंगे तथा मार्च पास्ट की सलामी भी लेंगे। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में कोरोना वारियर्स को सम्मानित भी किया जाएगा।

इसमें कोविड-19 के दौरान उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए पुलिस विभाग के डीएसपी बलदेव दत्त, डीएसपी तिलक राज, डीएसपी रणधीर सिंह, एएसआई नजर सिंह, एएसआई केवल खान, एएसआई दुनी चंद, हेड कांस्टेबल कर्म चंद को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग में डॉ अंशुल कुमार, डॉ नरेंद्र त्रिपुडे, डॉ एससी जरियाल, डॉ अनुराधा, डॉ नरेंद्र, डॉ शैफाली, लैब सहायक सुमित कुमार, लैब सहायक अदिति शर्मा, एंबुलेंस चालक अनुज दीक्षित व ईएमटी एंबुलेंस चालक राजेश को सम्मानित किया गया जाएगा, जबकि नगर निगम के वर्कर सुपरिवाईजर अशोक कुमार, वर्क सुपरिवाईजर गोपाल दास, चालक विनोद, चालक मंजित सिंह इसके अतिरिक्त स्वैच्छि संस्था मणि महेष लंगर सेवा दल ज्वाली, शशिपाल राणा महाकाल, डॉ गौरव शर्मा सिविल अस्पताल देहरा, राजेश शर्मा सहित क्षेत्र सचिव, राधा स्वामी सत्संग परौर, कांगड़ा सेवियर सोसायटी कांगड़ा को सम्मानित किया जाएगा।

उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता समारोह की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं तथा समारोह के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूर्ण ध्यान रखा जाएगा, स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने वाले सभी लोगों, अधिकारियों को सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करनी होगी। इसके साथ ही मास्क का प्रयोग करना भी अनिवार्य होगा।