यूटर्न मुकेश ले रहे सीएम नहीं: पठानिया

वन मंत्री ने कहा, कोरोना पर नेता प्रतिपक्ष की बातें झूठ का पुलिंदा

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि कोविड को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने जो भी कहा है वह झूठ का पुलिंदा है, उनके आरोपों में कोई भी सच्चाई नहीं है। शुक्रवार को धर्मशाला में प्रेसवार्ता के दौरान राकेश पठानिया ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार के खिलाफ जमकर जहर उगला जो कि किसी भी तरीके से सही नहीं है। पठानिया ने कहा कि मुकेश ने सीएम पर यूटर्न लेने का आरोप लगाया है, जबकि हकीकत यह है कि यूटर्न मुकेश ले रहे हैं। पहले कहते थे सीएम ओक ओवर में बैठे रहते हैं। अब कहते हैं कि सीएम दौरे क्यों कर रहे हैं। पहले खुद कहते रहे कि बाहरी राज्यों में फंसे लोगों को वापस लाओ, जब सरकार लोगों को वापस लाई तो आरोप लगाया कि सरकार कोरोना लेकर आ गई।

अपनी किसी बात पर कायम नहीं विपक्ष

वह अपनी किसी बात पर कायम ही नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मुकेश ने जिस तरह से आरोप लगाए हैं वह राजनीति का घटिया स्तर है। कौन सी सरकार अपने नागरिकों को बीमारी देने की सोच रखती है। पठानिया ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा वालों को ही कोरोना हो रहा है यह उनकी सोच को दर्शाता है। भाजपा कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर जनता की सेवा कर रहे हैं। कांग्रेसियों की तरह हमने जनता से दूरी नहीं बनाई है।

राकेश पठानिया ने कहा कि कांग्रेस जिला कांगड़ा अध्यक्ष अजय महाजन वीआईपी पॉलिटीशियन हैं। पठानिया ने कहा कि मैंने लॉकडाउन के दूसरे दिन से अपने क्षेत्र में राशन बांटना, मास्क और सेनेटाइजर बांटना शुरू कर दिया था, जबकि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष लॉकडाउन में अपने घर से कितनी बार बाहर आए, यह उनसे पूछा जाना चाहिए। पठानिया ने कहा कि भाजपा नेता व कार्यकर्ता कोविड काल में भी फील्ड में रहे हैं, जिनमें मैं भी हूं, यही वजह है कि आज चौथी बार अपना कोविड टेस्ट करवाया है। इस अवसर पर धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया, प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा भी उपस्थित रहे।