सहायक प्रोफेसर की ट्रांसफर हुई को करेंगे प्रदर्शन

शैलेश शर्मा। चंबा
चंबा महाविद्यालय में हिंदी के सहायक प्रोफेसर के तबादले को लेकर छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला उपायुक्त के कार्यालय में पहुंचा। जिला उपयुक्त के माध्यम से दिए गए इस ज्ञापन में चंबा महाविद्यालय के इन छात्रों ने प्रदेश मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री लिखा है कि इस चंबा महाविद्यालय में 15 सौ के हिंदी के छात्र जो कि हिंदी पढ़ते हंै और यंहा पर हिंदी पढ़ाने वाले केवल दो ही प्रोफेसर हैं। ऐसे में अगर इन प्रोफेसर का तबादला हो जाता है तो सीधे-सीधे छात्रों के भविष्य पर करारा प्रहार होने के समान है। इसलिए इनका तबादला रोका नहीं जाता है तो चंबा महाविद्यालय के छात्र किसी भी हद में जाने को मजबूर हो सकते हैं। उपायुक्त कार्यालय के बाहर खड़े यह है चंबा महाविद्यालय के छात्र जो कि जिला उपयुक्त के माध्यम से प्रदेश मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को ज्ञापन देने यहां आए हुए हंै कि उनके इस
चम्बा महाविद्यालय से हिंदी को पढ़ाए जाने वाले प्रोफेसर का तबादला हो चुका है जिसको की रोका जाये। छात्रों ने बताया कि देर शाम हमे पता चला कि हमारे हिंदी के पढ़ाने वाले अध्यापक का तबादला हो चूका है जिससे जिले के सभी छात्र बेहद निराश है। चंबा महाविद्यालय के इन छात्रों का कहना है कि इसके लिए हमने चंबा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य और प्रदेश मुख्यमंत्री के साथ शिक्षा मंत्री को उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन सौंपा है। की उनका हुआ तबादला शीघ्र रोका जाए। इन छात्रों ने बताया कि इस चंबा महाविद्यालय में हिंदी पढऩे को लेकर दो ही प्रोफेसर है। ऐसे में अगर इनका तबादला हो जाता है तो एक अध्यापक कैसे किस तरह से 1500 बच्चों को पढ़ा पाएंगे। पूछने पर इन छात्रों ने बताया कि अगर इनका तबादला तुरंत नहीं रोका गया तो इस चंबा महाविद्यालय के छात्र किसी भी हद तक जा सकते हैं।