एसोचैम हिमाचल ने कोरोना संकट में जयराम सरकार के सुधारों को सराहा

आयुष ग्रुप के चेयरमैन जितेंद्र सोढी बोले, लोगों के लिए वरादान बनीं योजनाएं

नीरज शर्मा। नगरोटा बगवां

एसोचैम ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा घोषित किए गए सुधारों की श्रृंखला की सराहना की है। एसोचैम हिमाचल प्रदेश राज्य विकास परिषद और आयुष ग्रुप ऑफ कंपनीज इंडिया के अध्यक्ष जितेंद्र सोढी ने निम्न श्रेणी के कोविड योद्धाओं के लिए घोषित विशेष भत्तों, पर्यटन क्षेत्र और परिवहन क्षेत्र के लिए ऋण उपशमन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इन सभी योजनाओं ने राज्य के लोगों के लिए एक वरदान साबित किया है।

  • सह-अध्यक्ष राकेश नागपाल ने कहा, महमारी के प्रभावों की समीक्षा करे सरकार

उन्होंने कहा कि अभी तक हम एमएसएमई क्षेत्र के लिए कुछ राहत योजनाओं की उम्मीद कर रहे थे, क्योंकि इससे न केवल राज्य बल्कि भविष्य में भी हमारे राष्ट्र को विकास में मदद मिलेगी और मजदूरों के पलायन से रोका जा सकेगा। उन्होंने हिमाचल दिवस पर की गई घोषणाओं की भी सराहना की। वहीं राकेश नागपाल सह-अध्यक्ष, एसोचैम हिमाचल प्रदेश राज्य विकास परिषद और सीईओ और संस्थापक अल्फा केमिकल्स ने कहा कि हमें उम्मीद है कि सरकार समय-समय पर राज्य के उद्योग पर महामारी के प्रभाव की समीक्षा करेगी और आवश्यक उपाय करेगी।

 

उज्जवल हिमाचल डिजिटल अखबार