जग सुंदरी माता मंदिर के पास हाे पौधारोपण : पार्षद

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

पुराना कांगड़ा वार्ड-1 की बैठक पार्षद प्रेम सागर की अध्यक्षता में हुई। इसमें 30 से अधिक लोगों ने भाग लिया। बैठक के दौरान विभिन मुद्दों के साथ डाक बंगला रोड व जग सुंदरी मंदिर क्षेत्र की पहाड़ियों में पिछले कुछ वर्षों से भूमि कटाव हो रहा है, जिसमें विषैली बूटी भी अधिक फैल गई है। वहीं, पशुओं के चारे की कमी बारे चर्चा की गई।

पार्षद प्रेम सागर ने बताया कि पुराना कांगड़ा के वार्ड-1 में लोगों के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया गया कि जग सुंदरी माता की पहाड़ियों के आसपास सामाजिक वाणिकी योजना के अंतर्गत पौधारोपण करने की मांग की है। उन्होंने वन अधिकारी कांगड़ा से अनुरोध किया है कि वह भी इस क्षेत्र में कचनार, पीपल, नीम, शहतूत, आंवला व खैर आदि के पौधे लगवाए गए, जिससे कि वन व वन्य प्राणियों का सरंक्षण हो सके।