25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति का होगा अनावरण

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

25 दिसंबर को देश भर में अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। शहरी विकास मंत्री ने कहा कि इस दौरान अलग अलग तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस दिन देश वासियों को संदेश देंगे जिसको शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गेयटी थियेटर में लोगों के साथ सुनेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश के बाद मुख्यमंत्री शिमला में पदम देव कॉम्प्लेक्स में अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति का अनावरण करेंगे।


इस संबंध में आज शहरी विकास मंत्री ने अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति का जायजा लिया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन के लिए जाने जाते हैं। प्रधानमंत्री रहते अटल बिहारी वाजपेयी ने शासन की व्यवस्थाओं में कई महत्वपूर्ण परिवर्तन किए थे जिससे जनता को अच्छा शासन दिया जा सके। इसको लेकर अटल बिहारी वाजपेयी ने काम किया।

रिज पर इंदिरा गांधी की प्रतिमा के समान ही अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति लगाई गई है ताकि इंदिरा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति देश विदेश के पर्यटकों को देखने को मिल सके। मूर्ति की ऊंचाई 18 फीट है जिसमें 9 फीट नींव है और 9 फीट ही मूर्ति की ऊंचाई है। 25 दिसंबर को मूर्ति के अनावरण के अलावा कवि सम्मेलन और रक्त दान शिविर भी लगाया जाएगा।