20 दिसंबर से सोमवार व वीरवार को ढाई घंटे बंद रहेगी रोहतांग टनल

उज्जवल हिमाचल। कुल्लू

अटल टनल रोहतांग मरम्मत कार्य के चलते 20 दिसंबर से सोमवार व वीरवार को ढाई घंटे बंद रहेगी। इसके लिए बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) ने आदेश जारी कर दिए हैं। इन दो दिनों में सुबह सात से साढ़े नौ बजे तक टनल सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद रहेगी। इस दौरान बीआरओ टनल की मरम्मत करेगा।

सर्दियों में भी हर रोज अटल टनल रोहतांग से 5000 से अधिक वाहन आर-पार हो रहे हैं। वाहनों की बढ़ती संख्या के चलते टनल की देखरेख और भी जरूरी हो गई है। बीआरओ ने अधिसूचना जारी कर लाहुल-स्पीति व कुल्लू जिला प्रशासन को इसकी जानकारी दे दी है।

पुलिस अधीक्षक लाहुल-स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि अटल सुरंग के मरम्मत के कारण सुरंग के अंदर यातायात की आवाजाही 20 दिसंबर, 2021 से हर सोमवार और वीरवार से ढाई घंटे के लिए सुबह सात बजे से 9.30 बजे तक बंद रहेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए उपरोक्त समय के दौरान दोनों पोर्टल के माध्यम से वाहनों की आवाजाही बंद रखी जाएगी। आपातकालीन स्थिति और सड़क की स्थिति के बारे में जानकारी के लिए लाहुल-स्पीति जिला आपदा नियंत्रण के कक्ष व कंट्रोल रूम में संपर्क कर सकते हैं।