कंगना के साथ अत्याचार बर्दाशत नहीं : केएल ठाकुर

कंगना रनौत के लिए चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

सुरिंद्र सिंह साेनी। नालागढ़

महाराष्ट्र में शिव सेना की क्रूर नीतियों के विरूद्ध ओर कंगना रनौत के पक्ष में नालागढ़ में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। हस्ताक्षर अभियान नालागढ़ के महिला मोर्चा अध्यक्षा अर्चना की अध्यक्षता में चलाया गया ओर पूरे क्षेत्र में लोगों से शिव सेना के विरूद्ध ओर कंगना रनौत के पक्ष में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। अभियान में पहुंचे नालागढ़ के पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने कहा कि बहुत ही शर्म की बात है कि आज के समय में शिव सेना क्रूर नीतियों पर उतर आई है, जिसका ताजा उदाहरण भारतीय सेना से सेवानिवृत हुये एक बुर्जुग व्यक्ति से मारपीट करना है।

शिव सेना द्वारा मारपीट करने वाले आरोपियों को जमानत भी दे दी गई, जो कि शिव सेना की सोच को साफ दर्शाता है कि वह सत्ता के नशे में किसी भी हद तक गिर सकते हैं। अभियान में पहुंची महिला मोर्चा की अध्यक्षा अर्चना ओर महामंत्री गीतांजली सचदेवा नें कहा कि महाराष्ट्र सरकार की तानाशाही इस प्रकार बढ़ गई है कि उन्हें सत्ता के नशे में सही-गलत कुछ नहीं दिख रहा, जो भी महाराष्ट्र की तानाशाह सरकार के खिलाफ आवाज़ उठाता है।

उसे यह दबाने का हरसंभव प्रयास करते हैं, चाहे उसके लिए इन्हें कुछ भी करना पड़े, जिसका ताजा उदाहरण सेना से सेवानिवृत हुए बुर्जग व्यक्ति के साथ मारपीट करना है ओर कंगना रनौत को सच बोलने की सजा भी भुक्तनी पड़ी ओर इस तानाशह सरकार ने कंगना रनौत का दफ्तर तोड़ दिया ओर अभी भी कंगना को इस तानाशाह सरकार द्वारा धमकियां दी जा रही है, जिसे बिल्कुल भी बर्दाशत नहीं किया जाएगा। हस्ताक्षर अभियान में पहुंचे सभी कार्यकर्ताओं ने कहा कि वह कंगना रनौत के साथ है ओर उन्हें पूरी उम्मीद है कि जिस प्रकार से सीबीआई अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है, अब वह दिन दूर नहीं जब सुशांत के कातिल जेल में होगे ओर कंगना रनौत एव सीबीआई की मेहनत रंग लाएगी।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस प्रकार शिव सेना दोषियों को बचाने के लिए अपना पूरा जोर लगा रही है, उसे देखकर तो यहि साबित होता है कि सुशांत हत्या मामले में शिव सेना के बड़े- बड़े नेता भी शामिल है, जो कि अब ज्यादा दिनों तक सीबीआई से बच नहीं सकते। कंगना रनौत के लिए चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान में नालागढ़ के पूर्व विधायक केएल ठाकुर, महिला मोर्चा अध्यक्षा अर्चना आदि सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।