भाम्बला में सेल्फ डिफेंस और फिटनेस कैंप में दमदार पंच व किक से नशे पर प्रहार

उज्ज्वल हिमाचल। सरकाघाट

उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत भाम्बला के प्रांगण में जालपा स्पोर्ट्स क्लब टिक्करी सध्वानी द्धारा युवाओं और बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए आयोजित दस दिवसीय प्रथम सेल्फ डिफेंस और फिटनेस कैंप में 30 लड़के और लडकियां भाग ले रहे हैं। कैंप में भाग ले रहे बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा है। आत्मविश्वास से लबरेज बच्चों के दमदार पंच व किक से पंचायत परिसर गूंज रहा है। क्लब के महासचिव और फिटनेस कोच राजेश कुमार ने बताया की युवाओं और बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए सेल्फ डिफेंस और फिटनेस कैंप के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।

हर साल इस तरह के कैंपाें का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से आग्रह किया है की वह अपने बच्चों को कैम्प में भेजे, जिससे बच्चों के आत्मविश्वास बढ़ेगा, फिटनेस भी अच्छी होगी, दिमाग चुस्त दुरुस्त रहेगा, खुद में अनुशासन बढ़ेगा और कुछ नया सीखने को मिलेगा जिससे कैरियर को नई दिशा मिलेगी। इस कैम्प में शान्या रनौत, राधिका, बन्दुबाला, एंजल, मान्वी, अक्षरा, नीलमा, शौर्या, भवानी, आशीष, प्रिंश, आयुष और विजय कुमार सहित अनेक बच्चे भाग ले रहे है और सभी बच्चे काफी उत्साहित है।

संवाददाताः नरेश कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें