खेत उजाड़ रहे पशुओं को भगाने पर दराट से हमला, हमलावर फरार

उज्जवल हिमाचल। चंबा

चंबा के गांव सिल्ला घराट में खेत से पशुओं को भगाने पर दराट से हमला करने का मामला सामने आया है। पीडि़त हमले में बुरी तरह से घायल हो गया है और उसके पांव पर चोट आई है, जिसे चंबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। वहीं हमला करने वाले दोनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पीडि़त युवक ने बताया कि वह रोज की तरह अपनी दुकान से घर का सामान छोडऩे जा रहा था तो देखा कि किसी के पशु उसके खेतो ंको उजाड़ रहे थे।

  • चंबा के सिल्ला घराट में युवक पर जालनेवा हमला, एमरजेंसी में करना पड़ा पांव का ऑपरेशन

उसने जब पशुओं को हटाने के बाद उनको कहा कि अपने जानवरों को बांध के रखो। इतना कहना ही था कि दो लोगों ने में एक ने मेरे हाथों को पकड़ा और दूसरे ने दराट के साथ मेरे ऊपर हमला कर दिया। युवक ने बताया कि इसकी उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट भी की है। पिछले बुधवार देर रात को दाखिल किए गए इस व्यक्ति के घाव इतने गहरे थे कि डॉक्टरों को एमरजेंसी में जल्द ही ऑपरेशन करना पड़ा। डॉक्टर माणिक ने बताया कि कटी हुई जगह के जख्म काफी खराब हो चले थे जिस कारण इसका ऑपरेशन एमरजेंसी में करना पड़ा।

मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमन शर्मा ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना सिल्लाघ्राट के चंद्र गांव की है। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति नरेंद्र कुमार जिसको कि उसी के गांव के रहने वाले कुछ लोगों ने मारपीट की है और तेज हथियार के साथ उसके पांव को चोट पहुंची है। उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायल का इलाज हस्पताल में चल रहा है। डॉक्टर की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की करवाई अमल में ले जाएगी। पर हमारी पुलिस की टीम मौके पर गई हुई है पर जंहा तक उन मारपीट करने वालो की बात है वह अभी पुलिस के हथे नहीं चढ़े हंै और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।