AVBP उग्र: Entrance Test के आधार पर दो दाखिला

उज्जवल हिमाचल। शिमला

छात्र हितों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। परिषद के इकाई अध्यक्ष विशाल वर्मा ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाया कि कोरोना संकट का काल के बीच छात्रों से मनमानी फीस वसूली गई और अब विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा प्रवेश परीक्षाएं न कराने का फैसला लिया है जो विद्यार्थियों के साथ सरासर अन्याय है।

  • छात्र हितों को लेकर विद्यार्थी परिषद ने एचपीयू प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को चाहिए कि मेरिट के आधार पर प्रवेश न देकर एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाए, ताकि सभी को एक समान मौका मिले। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो आने वाले समय में विद्यार्थी परिषद प्रदर्शन करेगी।

विशाल वर्मा ने कहा कि जब कोरोना संकट काल के बीच यूजी और पीजी. की परीक्षाएं हो सकती हैं तो प्रवेश परीक्षाएं कराने में समस्या क्यों आ रही है। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने उनकी मांगें नहीं मानी तो आने वाले समय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलेगी।