कोरोना पॉजिटिव मामलाें को लेकर लाेगाें काे किया जागरूक

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

जिला मंडी के विकास खंड बल्ह की ग्राम पंचायत लेदा में वीरवार को वैश्विक महामारी कोरोना के खतरे को देखते निगरानी कमेटी द्वारा कड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है। प्रसाशन द्वारा गठित निगरानी कमेटी के सभी सदस्यों ने लेदा बाजार में दुकानदारों व स्थानीय लोगों को जिला में आए कोरोना के 4 पॉजिटिव केसों को लेकर जागरूक किया।

इस निगरानी कमेटी के सदस्यों ने लेदा पंचायत के वार्ड-3 के लेदा बाजार में प्रत्येक दुकान पर जाकर दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन व खरीददारी करने के लिए आने वाले व्यक्ति को दुकान में सामान खरीदते समय पालन करवाने के बारे में हिदायत दी गई। इसमें सब्जी, किराना व चाय पानी के ढाबों में विशेष तौर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया।

एवरेस्ट पब्लिकस्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

http://eepurl.com/g0Ryzj

इस निगरानी कमेटी में पंचायत प्रधान सपना कुमारी, उपप्रधान राम सिंह, पंचायत सचिव नवीन शर्मा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रिंकू शर्मा, वार्ड पंच प्रदीप कुमार और अशावर्कर मीरा देवी शामिल रहे। बता दें कि बीती रात जिला मंडी में कोरोना के चार नए पॉजिटिव केस आए हैं, उनमें से एक बल्ह उपमंडल में भी आया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार उनकी कोई बाहर की ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं पाई गई है।