समाजसेवा के लिए हर समय तैयार रहते हैं चौधरी राम किशन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

सेवानिवृत इंजिनीयर समाजसेवी राम किशन चौधरी ने सिविल अस्पताल कांगड़ा व डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में डाक्टरों व नर्सों को एन-95 मास्क वितरित किए। रामकिशन चौधरी समाजसेवा के लिए हर संभव प्रयास करते हैं। अगर किसी को किसी भी प्रकार की जरूरत हो तो उसकी जरूरत को पूरा करते हैं।

जबसे कोरोना संकट जैसी मुश्किल की घड़ी आई है, तब से ही राम किशन चौधरी सेवा के कार्य में जुट गए हैं। चाहे राशन की बात हो या फिर मास्क की, वो हर तरीके से गरीबों और जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। बता दें कि अभी तक लगभग 15 हजार मास्क और आठ क्विंटल राशन प्रवासी मजदूरों में बांट चुके हैं। उन्होंने मदद के लिए कोविड-19 कार्यालय भी खोला हैं, जिसमें कोई भी आ सकता है, जिसे किसी भी चीज की जरूरत हो। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद अशाेक शर्मा, सेवा भारती के जिला अध्यक्ष विनाेद अग्रवाल भी उपस्थित रहे।