कोरोना पीड़ितों व मेडिकल स्टाफ को दी जा रहीं बेहतरीन सुविधाएं

कार्तिक। बैजनाथ

कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के संकटकाल के दौरान एसडीएम बैजनाथ छवि नांटा प्रशासनिक कार्यों सहित जनता की सेवा में दिन-रात कार्य कर रही है। अपनी टीम के बेहतरीन तालमेल की वजह से पंचायती राज संस्थान में कोविड-19 केयर सेंटर में रखे गए कोरोना पीड़ितों व मेडिकल स्टाफ को बेहतरीन सुविधाएं दी जा रही हैं।

इसके साथ संसाल की स्वामी रामानंद ट्रस्ट व युवाईएमआई संस्था तथा अवेरी व पालमपुर के कृष्णा बेकर्स के सहयोग से पीआरएस में कोरोना मरीजों व पीएसआर महाविद्यालय में संस्थागत कवारन्टीन में रहे लोगो को तीन समय का पोष्टिक भोजन व फल आदि उपलब्ध करवाकर बेहतरीन मिसाल पेश की जा रही है।

एवरेस्ट पब्लिकस्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

http://eepurl.com/g0Ryzj

छवि नांटा व्यक्तिगत तौर पर कोरोना मरीजो के पास जाकर उनका मनोबल बढ़ाकर उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना के साथ उनको दी जा रही सुविधाओं व समस्याओं का भी पूरा ध्यान रख रही है। छवि नांटा ने स्वयंसेवियों व अन्य संस्थाओं द्वारा प्रशासन को दिए जा रहे सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।