चित्रों के माध्यम से जगाई पर्यावरण की अलख

शकुंतला ठाकुर। कुल्लू

कुल्लू जिला में शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर विद्यार्थियों ने ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के माध्यम पर्यावरण संरक्षण की अलख जगाई। बच्चों ने पोस्टर मेकिंग से पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया। कोरोना महामारी के चलते कुल्लू कंवेंट स्कूल के कक्षा प्रथम से दसवीं तक के बच्चों ने घर पर ही आनलाइन पर्यावरण दिवस मनाने में बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता करवाई गई। स्कूल प्रबंधक सुरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस पर विद्यालय की ओर से आज आनलाइन प्रतियोगिता करवाई गई।

इसमें पहली और दूसरी कक्षा के लिए पेंटिंग प्रतियोगा, तीसरी और चौथी कक्षा के लिए पेपर बैग मेकिंग, पांचवीं और छटी के लिए पोस्टर मेकिंग, सातवीं और आठवीं कक्षा के लिए स्लोगन प्रतियोगिता, नौवीं और दसवीं कक्षा के लिए साइंस प्रश्नोतरी प्रतियोगता करवाई गई। इस दौरान सभी बचों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। अध्यापकों ने बच्चों के अंदर पर्यावरण का सरंक्षण करने की रूची पैदा की।

सभी कक्षा के बच्चों को भाषण के माध्यम से बताया गया कि पर्यावरण से हमें क्या लाभ मिलता है और इससे क्या हानी होती है। इस उपलक्ष पर स्कूल प्रबंधक सुरेश कुमार ने विद्यार्थियों की पर्यावरण के प्रति जागरूकता को देखते हुए प्रशंसा की तथा हमारे जीवन में पर्यावरण के महत्व को बताते हुए अधिकाधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया।