बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र में नुकसान का विधायक पवन काजल ने लिया जायजा

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

बारिश और बाढ़ से कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गगल, मस्तपुर और ईच्छी में हुए नुकसान का विधायक पवन काजल ने मंगलवार को जायजा दिया। काजल ने कहा मांझी खड्ड में आई भारी बाढ़ के चलते इन पंचायतों में करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है और विधानसभा के मानसून सत्र में प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा दिलाने की आवाज को सदन में उठाएंगे। काजल ने प्रदेश सरकार से खड्ड के किनारे रिटेनिंग वॉल या क्रेट वायर लगाने की मांग की, ताकि भविष्य में ग्रामीणों की उपजाऊ जमीन और निजी भवनों को खड्ड के पानी के बहाव से किसी तरह का नुकसान ना हो।

काजल ने समीरपुर में खड्ड के पानी में बह गए लालदीन के घर जाकर भी उनके परिजनों को सांत्वना दी और प्रशासन से उनके परिवार को उचित आर्थिक सहायता देने की अपील की। लालदिन के 3 मवेशी भी पानी के बहाव में बह जाने से पूरा परिवार बेरोजगार हो गया। काजल ने बताया कि चंगर क्षेत्र की कुछ पेयजल योजनाएं बारिश के बहाव के चलते क्षतिग्रस्त हुई हैं। जिन्हें एक-दो दिन में बहाल करने के आदेश जल शक्ति विभाग को जारी किए गए हैं। उन्होंने ग्रामीणों से संकट की इस घड़ी में सहयोग की अपील की है। इस मौके पर पंचायत प्रधान विजय, उत्तम, ओम प्रकाश व मस्त राम सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।