हिमाचल : सुजानपुर में पैराग्लाईंडिग साईट को मिली मंजूरी

सुशील शर्मा। हमीरपुर

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा हमीरपुर जिला के सुजानपुर में एयरोस्पोटर्स गतिविधि को बढावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इन प्रयासों के अंतर्गत आज पैराग्लाईडिंग की तकनीकी टीम ने सुजानपुर का दौरा किया। इस टीम ने सुजानपुर में पैरागलाईंडिग की साईट को अर्प्रूवल दिया तथा साईट को विकसित करने का सुझाव दिया । इस अवसर पर एसडीएम सुजानपुर शिल्पी वेक्टा, सूचना एवं प्रसारण मंत्री के निजी सहायक अनुपम लखनपाल सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़े : दिव्यांग श्रेणी में फार्मासिस्ट के भरें जायेंगे 17 पद

अनुपम लखनपाल बताया कि एअरोस्पोटर्स गतिविधि को बढावा देने के लिए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के मार्ग दर्शन में एअरोस्पोर्टस एंड माॅउनटेयनिरिंग एंड अलाईड स्पोर्टस मनाली की संयुक्त तकनीकी टीम ने सुजानपुर के टीहरा में आज पैराग्लाईंडिग की साईट को मंजूरी दी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री के प्रयासों से सुजानपुर में भी लोग पैराग्लाईडिंग का आनंद ले सकते हैं तथा इससे पर्यटन को भी बढावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री के इस प्रयास के लिए लोगों में खासा उत्साह है तथा वे इसके लिए उनका आभार प्रकट करते हैं।