एक्ट टू ट्रांसफॉर्म फाउंडेशन द्वारा लगाया गया जगरूकता शिविर

उज्जवल हिमाचल। शिमला

एक्ट टू ट्रांसफॉर्म फाउंडेशन जो की एक समाज सेवी संस्था है हिमाचल प्रदेश में विभिन्न योजनाओं द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं, युवाओं, एवं छात्र छात्राओं के समावेशी विकास एवं अच्छे स्वास्थ के लिए कार्य कर रही है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के सानिध्य में एवं एनवायरनमेंट सैनिटेशन इंस्टिट्यूट गुजरात के सहयोग से सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत दाड़ला में महिलाओं को अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

पिंकी जादव ने महिलाओं को स्तन कैंसर के कारण, समय से उसकी जाँच, एवं उपचार माध्यमों के बारे में जागरूक किया। सैनिटेशन इंस्टिट्यूट गुजरात के संयुक्त तत्वावधान में पिंकी जादव द्वारा मातृशक्ति को अच्छे स्वास्थ्य के लिए जागरूक किया। उच्चतम स्तर की आधुनिक तकनीक से महिलाओं में स्तन कैंसर की जाँच भी की गई। इस शिविर में लगभग 100 से अधिक महिलाओं ने पंचायत प्रधान के नेतृत्व में भाग लिया।

पिंकी जादव को महिलाओं को स्वास्थ्य देखभाल के प्रति जागरूक करने का आपार अनुभव है। यह देश के विभिन्न राज्यों में महिलाओं को स्तन कैंसर के बारे में जागरूक करने के लिए सैकड़ों कार्यशालाओं का आयोजन कर चुकी है। इन्होंने इन कार्यशालाओं के माध्यम से बहुत से लोगों, महिलाओं, मातृशक्ति की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।