बिजली कर्मी काे लगा करंट, हालत नाजुक, उपचाराधीन

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिलाई

बिजली की लाईन चैक करते समय कर्मचारी काे करंट लग गया, जिसकाे उपचार के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया है, वहां पर उसकी नाजुक स्थिति काे देखते हुए हायर सैंटर में रैफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार उपमंडल मुख्यालय में सोमवार सुबह बिजली बोर्ड के कर्मचारी को मरम्मत के दौरान करंट लगने का समाचार सामने आया है। यह दुर्घटना सुबह 9:15 बजे के करीब वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के पास हुई। हादसे में 55 वर्षीय बाबू राम पुत्र मोहर सिंह को हायर सैंटर रैफर कर दिया गया।

प्रारंभिक जांच के मुताबिक बिजली कर्मी लाइन चैक कर रहा था। इस दौरान जोरदार करंट लगने के कारण वो नीचे आ गिरा, तुरंत ही उसे अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बिजली कर्मी को हायर सैंटर रैफर कर दिया। मिल रही जानकारी के मुताबिक बिजली कर्मी की हालत नाजुक है।

उधर, एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने कहा कि बिजली कर्मी ब्यान देने की स्थिति में नहीं था। फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है कि बाबूराम का करंट कैसे लगा। आगे की कार्रवाई को नियमानुसार अमल में लाया जाएगा। बता दें कि पुलिस को 108 के माध्यम से बिजली कर्मी को करंट लगने की सूचना मिली थी।