किसानों के लिए एक दिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

कृषि विभाग द्वारा आज नूरपुर उपमंडल के तहत सुल्याली पंचायत में किसानों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के 50 किसानों ने भाग लिया। विषय वाद विशेषज्ञ (कृषि) डॉ. शैलेश पाल सूद ने इस मौके पर किसानों को कृषि क्षेत्र के अंतर्गत चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं बारे जानकारी प्रदान करने के साथ उनका लाभ लेने बारे भी उचित मार्गदर्शन किया।

 

उन्होंने किसानों से योजनाओं का प्रसार करने के साथ इनका लाभ उठाने की अपील की।फसल बीमा योजना प्रचारक अर्जुन तथा अंकुश ने किसानों को फसल बीमा योजना के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर इफको के क्षेत्र प्रदर्शक विपन कुमार ने किसानों को नैनो यूरिया, नैनो डीएपी, सागरिका तथा जैविक खाद के फायदों के बारे में बताने के साथ उनके प्रयोग बारे जानकारी दी।

 

कृषि प्रसार अधिकारी डॉ. अमन कौल तथा डॉक्टर कमल कोटिया द्वारा भी किसानों को कृषि संबंधित जानकारियां मुहैया करवाई गईं। इस अवसर पर इफको द्वारा किसानों को निःशुल्क खाद भी वितरित की गई।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें