सुदृढ़ लोकतंत्र निर्माण के लिए मतदान आवश्यक

उज्जवल हिमाचल। शिमला

लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं जागरूकता अभियान के तहत आज कोटखाई उपमंडल के ग्राम पंचायत पनोग के ग्राम बड़व में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया। तहसीलदार कोटखाई ललित ने अपने सम्बोधन में कहा कि सभी लोग इस लोकसभा चुनाव में अवश्य रूप से अपने मत का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि सुदृढ़ लोकतंत्र निर्माण के लिए सभी की भागीदारी सुनिश्चित होना अत्यंत आवश्यक है।

 

कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ किशोर जोधा ने उपस्थित लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाने हेतु लोकसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने की अपील की। कार्यक्रम में स्थानीय पंचायत की प्रधान, महिला मंडल प्रधान, पंचायत के अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्वयं सहायता समूह की समस्त महिला शक्ति, नवयुवक मण्डल के सदस्यों ने  बढ़चढ़कर भाग लिया।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...