सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र को करें मजबूत

नूरपुर में मतदाताओं को मतदान करने बारे किया जागरूक

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

आगामी लोकसभा चुनाव के अंर्तगत मतदाता प्रतिशत बढ़ाने को लेकर आज हिमाचल प्रदेश की ग्राम पंचायत घगवा तथा सूरडवा में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत उपमंडल निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर के दिशा निर्देशों अनुसार पंचायत के बूथ में जाकर मतदाताओं को मतदान करने बारे जागरूक किया गया। इस मौके पर उपस्थित ग्रामीण जनों से अपील भी करवाई गई की सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करें।

 

उपरोक्त पंचायत में पहले ही इंदौरा के इलेक्शन कानूनगो श्री रॉबिन धीमान द्वारा बूथ लेवल अधिकारियों को स्वीप तथा सोशल मीडिया टीम के साथ मिलकर मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने की जानकारी पहले ही तय कार्यक्रम के तहत दी जा चुकी थी। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए स्वीप टीम प्रभारी राजा बीरबल तथा सोशल मीडिया प्रभारी श्री नरेश कुमार उप मंडल की सभी पंचायत में जाकर बूथ लेवल अधिकारियों संग मतदाताओं को जागरुक कर रहे हैं। यह जानकारी नुरपुर में एक प्रैस विज्ञप्ति में सोशल मीडिया प्रभारी ने आज मीडिया के लोगों को दी।

संवाददाताः विनय महाजन

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...