क्योर और भट्टू में खुलेंगे आयुवैदिक औषधालय: यादविंदर गोमा

इन्दिरा ग़ांधी स्टेडियम का होगा सौंदर्यीकरण

उज्जवल हिमाचल। बैजनाथ

राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव बैजनाथ की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में मुख्यातिथि के रूप में आयुष युवा सेवाएं एवं खेल तथा कानून मंत्री यादविंदर गोमा शामिल हुए। मुख्य संसदीय सचिव, किशोरी लाल ने आयुष मंत्री यादविंदर को शॉल, टोपी और स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आयुष मंत्री ने लोगों को शिवरात्रि महोत्सव की बधाई दी। उन्होंने कहा कि मेला समिति द्वारा राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव में आकर्षक सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया गया और इसमें प्रदेश के।लोक कलाकारों को मंच उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने क्योर और भट्टू के लिये आयुवैदिक औषधालय की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि बैजनाथ शिवरात्रि महोत्सव प्रदेश का बहुत महत्वपूर्ण और लाखों लोगों की अटूट आस्था से जुड़ा पर्व है। महाशिवरात्रि के अवसर पर हजारों की संख्या में लोग यहां ऐतिहासिक शिव मंदिर में दर्शन करने के लिये आते हैं। उन्होंने कहा कि बैजनाथ के महाशिवरात्रि उत्सव को अधिक आकर्षक बनाने के लिये सरकार हर सम्भव सहयोग दे रही है। उन्होंने उत्सव के सफल आयोजन के 31 हजार देने की घोषणा की। उन्होंने इन्दिरा ग़ांधी स्टेडियम के सौंदर्यीकरण के लिये जो भी एस्टिमेट होगा उसके लिए धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।

ये रहे मौजूद

अंतिम संध्या में स्थानीय कलाकार आर्ची चन्देल, शगुन सूद, कर्म चन्द, सचिन, साहिल सूद, एस के ठाकुर, मनीषा चोपड़ा, हेमंत शर्मा, हास्य कलाकार पंकज डोगरा, हिमाचली जोड़ी, सहित लगभग 3 दर्जन कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। अंतिम संध्या के मुख्य कलाकार के रूप में पंजाबी कलाकार शिव जोत ने लोगों का मनोरंजन किया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष रविंदर बिट्टू बीपीए अध्यक्ष अनुराग शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जसिंहपुर जसवंत डढवाल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र जम्वाल, एसडीएम देवी चन्द ठाकुर सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

संवाददाताः शुभम सूद

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें